हरियाणा में बड़ी सड़क दुर्घटना, घायलों की सूची जारी

narnaul bas accident, haryana bas accident, rewari bas accident,
haryana-narnaul-bas-accident-list-of-injured

नारनौल, 30 जुलाई। स्थानीय रेवाड़ी मार्ग स्थित गांव बाछौद नावडी आश्रम के पास रविवार को दो हरियाणा रोडवेज बसों की आमने-सामने की भयंकर टक्कर में चालक रामकिशन वासी बचीनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में दोनों बसों में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ही बसों के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टरों से बस को खींच कर घायलों को निकाला गया वहीं शव को निकालने के लिए लोहे की राड़ से बस की बाडी को तोड़ा गया। घायलों को किसी प्रकार की पुलिस व प्रशासनिक सहायता प्रदान नहीं हो पाई व घायलों को राहगीरों ने ही एंबुलेंसों की सहायता से अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद 10 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

दूसरे बस चालक राजपाल की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद डिप्टी स्पीकर संतोष यादव व नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव ने अस्पताल का दौरा किया तथा दुर्घटना में हुए घायलों का हालचाल जाना।

रविवार को करीब दोपहर तीन बजे नारनौल डिपो की बस नारनौल से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ  रेवाड़ी की तरफ  से नारनौल की तरफ  आगे-पीछे दो बसे आ रही थी। दोनों ही तरफ  से बसें बाछौद गांव से पार कर नावडी आश्रम के पास पहुंची थी कि रेवाड़ी की तरफ  से आ रही रोडवेज बस के चालक ने बस आगे-आगे चल रही बस को ओवरटेक कर दिया। जिसके चलते नारनौल की तरफ  से रेवाड़ी को जा रही दूसरी रोडवेज बस को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि तेज धमाका हुआ व कुछ सैकेंड के सरनाटे के बाद दोनों बसों से चीख पुकार शुरू हो गई। राहगीरों ने बगैर कुछ सोचे समझे ही गाडिय़ों को बीच सड़क पर छोड़ कर घायलों को निकालने की कोशिश की लेकिन सब बेकार रहीं। हादसे के बाद गांव बाछौद के लोग पहुंच गए लेकिन पुलिस प्रशासन व कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

narnaul-bus-accident

घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जबकि रोडवेज बस के चालक रामकिशन वासी बचीनी को बस की बाड़ी तोड़ कर निकाला तो बहुत देर हो चुकी थी व चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे के चलते सड़क के दोनों तरफ  जाम की स्थिति पैदा हो गई व बमुश्किल से घायलों को ले जा रही एंबुलेंस को निकाला गया।

दोनों बसों में हुई दुर्घटना में ये हुए हादसे में घायल:
  • दयाकिशन पुत्र रतिराम वासी पुरानी मंडी नारनौल
  • 60 वर्षीय संतोष पत्नी हीरा लाल बौचडिया
  • राहुल पुत्र योगेश वासी निवाजनगर 
  • देवेंद्र पुत्र अशोक वासी पुरानी मंडी 
  • सुरेश कुमार पुत्र बाबूलाल वासी रेवाडी मोहल्ला मुलाला वाला 
  • जमना पत्नी गिरधारी लाल वासी पानीपत 
  • ललित पुत्र दयाराम वासी मोहल्ला संघीवाडा नारनौल
  • दीपक पुत्र बिल्लूराम वासी मंडी अटेली वार्ड नंबर छह 
  • जगतवीर पुत्र जयनारायण वासी गोमला परिचालक 
  • सूबेसिंह पुत्र हरफूल वासी चितलांग परिचालक 
  • पिस्ता देवी पत्नी आर भारद्वाज वासी ब्राह्मणवास 
  • आर. भारद्वाज वासी ब्राह्मणवास 
  • 40 वर्षीय कुलदीप पुत्र रघुवीर सिंह नारनौल
  • पवन पुत्र अमीरचंद वासी ढाणी कोजिंदा 
  • राजपाल पुत्र महाबीर वासी बोचडिया चालक 
  • सुधा पत्नी देशराज वासी सातोर राजस्थान 
  • योगेश पुत्र देशराज वासी सातोर राजस्थान 
  • श्रीभगवान पुत्र रंगराव वासी बाछौद 
  • पूजा पुत्री ओमप्रकाश वासी पटीकरा 
  • विपिन शर्मा वासी हुडा सेक्टर जिला बाल कल्याण अधिकारी 
  • 30 वर्षीय प्रीति यादव पुत्री नरेश कुमार गांव रायपुर 
  • रघुबीर सिंह पुत्र छाजुराम वासी ब्राह्मणवास 
  • सोनिया वर्मा पत्नी देवेंद्र कुमार वासी पुरानी मंडी 
  • हिमांशु पुत्र बाबूलाल वासी नारनौल मोहल्ला मिश्रवाड़ा
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: