CAG की रिपोर्ट का खूब बन रहा मजाक '10 दिन का गोला बारूद है तो 11वें दिन परमाणु बम छोड़ेंगे'

cag-report-for-shortage-of-ammunition-social-media-making-fun
पिछले हप्ते CAG ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा था कि युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना के पास सिर्फ 10 दिनों के लिए गोला बारूद है, मतलब अगर चीन या पाकिस्तान के साथ युद्ध होता है तो हमारा गोला बारूद सिर्फ 10 दिनों तक चलेगा. कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश भी की थी कुछ लोगों ने यह भी कहा था कि CAG शशी कान्त शर्मा कांग्रेस के समय में रक्षा सचिव थे और इसी वजह से उन्हें कांग्रेस ने CAG बनाया था, ऐसा लगता है कि उन्होंने कांग्रेस की भक्ति करने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ यह रिपोर्ट जारी की है.
अब सोशल मीडिया पर CAG की रिपोर्ट की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं, लोग कह रहे हैं कि अगर सिर्फ 10 दिन का गोला बारूद है तो 11वें दिन के लिए परमाणु बम है.
CAG ने अपनी रिपोर्ट उस समय जारी की जब भारत और चीन के बीच टेंशन है, कई लोगों का कहना है कि CAG ने भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने के लिए यह रिपोर्ट जारी की है, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि राहुल गाँधी ने चाइना के दूत से चुपचाप मिलकर यही डील की थी.
CAG रिपोर्ट पर सोशल मीडिया जोक 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: