चुनाव आयोग ने तय की राष्ट्रपति चुनाव की तारीख

President Election Date 17 July counting on 20 July. ECI informed today in a press conference by CEC Naseem Zaidi
president-election-date-announced-polling-on-17-july-result-20-july
New Delhi: चुनाव आयोग ने आज राष्ट्रपति चुनाव का भी समय और दिन निर्धारित कर दिया, आज नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग के आध्यक्ष नसीम जैसी ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 28 जून 2017 तक नामांकन प्रक्रिया होगी और अगर जरूरत पड़ी तो 17 जुलाई को पोलिंग कराई जाएगी, अगर किसी उमीदवार को निर्विरोध चुन लिया जाता है तो ऐसी स्थति में पोलिंग नहीं कराई जाएगी. अगर पोलिंग हुई तो 20 तारीख को वोटों की काउंटिंग होगी.

नसीम जैदी ने यह भी बताया कि 24 जुलाई 2017 को वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा, अगर दोबारा उनका चुनाव होगा तो वे दूसरी पारी शुरू करेंगे. फिलहाल अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, ऐसी खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रणब को फिर से राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: