दो बच्चों की माँ हैं लेकिन कमाल का जूनून है अंशु जनसेनपा में, MODI ने भी बुलाकर किया मुलाक़ात

anshu jansenpa 37-year-old Indian climber last month made the fastest double ascent of Mount Everest. pm modi meet her
pm-modi-meet-anshu-jansenpa-winner-of-mount-everest-twice

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय महिला पर्वतारोही अंशु जनसेनपा ने दिल्ली PM हाउस में मुलाकात की,  अंशु जनसेनपा 37 वर्षीय महिला पर्वतारोही हैं, उन्होंने पिछले महीने केवल पांच दिन में 2 बार माउंट एवरेस्ट की फतह करके इतिहास बना दिया. इसके साथ ही  अंशु जनसेनपा माउंट एवरेस्ट की फतह करने वाली पहली महिला भी बन गयीं.

अंशु जनसेनपा ने 22 मई को सुबह 7.45 बजे अपने मिशन की शुरुआत की और हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर झंडा गाड़ दिया. उन्होंने इससे पहले 16 मई को भी माउंट एवरेस्ट की फतह की थी लेकिन 22 मई को उंचाई पर जाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

37 वर्षीय अंशु जनसेनपा 2 बच्चों की माँ है, इससे पहले उन्होंने 10 दिन में दो बार माउंट एवरेस्ट की फतह की थी लेकिन इस बात उन्होंने सिर्फ 5 दिन में मिशन पूरा कर लिया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: