मायावती ने किया इशारा, राष्ट्रपति के लिए कांग्रेस-यूपीए भी खड़ा कर सकती है दलित उम्मीदवार

mayawati-hint-opposition-may-nominate-dalit-candidate-for-president

New Delhi, 19 June: राष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन को लेकर मायावती ने अलग तरह का बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि दलित होने के नाते हमारी पार्टी उनका समर्थन करती है लेकिन हम चाहते थे कि कोई गैर-राजनीतिक दलित व्यक्ति ही राष्ट्रपति बने. उन्होंने कहा कि हम उनके नाम को लेकर पॉजिटिव हैं लेकिन अगर विपक्ष किसी और अच्छे दलित उम्मीदवार को खड़ा करेगा तो हम उसका समर्थन करेंगे.

मायावती की बातों पर ध्यान लें तो ऐसा लगता है कि NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को टक्कर देने एक लिए विपक्ष भी किसी दलित उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा कर सकती है क्योंकि ऐसे में उसे विपक्ष की सभी पार्टियों के साथ साथ बीजेपी की सहयोगी शिवसेना का भी समर्थन मिलेगा क्योंकि शिवसेना किसी भी कीमत पर नहीं चाहती कि मोदी समर्थित उम्मीदवार राष्ट्रपति बने.

आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में NDA की तरफ से बिहार के गवर्नर Ram Nath Kovind का नाम राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया गया, किसी को आशा नहीं थी कि एका एक नए चेहरे को राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेट किया जाएगा क्योंकि इससे पहले सुषमा स्वराज और लाल कृष्ण आडवाणी का नाम आगे चल रहा था लेकिन बीजेपी की संसदीय बोर्ड की मीटिंग में Ram Nath Kovind का नाम प्रोपोज किया गया जिसे सभी ने मंजूर भी कर लिया, माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ही उनका नाम सुझाया है.
Ram Nath Kovind का परिचय
  • वर्तमान में बिहार के राज्यपाल हैं (8 अगस्त 2015 से)
  • बीजेपी की तरफ से 12 साल तक (1994-2000 and 2000-2006) राज्यसभा सांसद रह चुके हैं 
  • पेशे से वकील हैं और दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं
  • बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक (1998-2002) रह चुके हैं
  • आल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं
  • बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं
  • Ram Nath Kovind का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को कानपुर में हुआ
  • हिन्दू धर्म को मानते हैं
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: