अमेरिका में मुस्लिम तुस्टीकरण बंद, डोनाल्ड ट्रम्प नहीं देंगे राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी

donald trump sarkar has declined a request to host an event to mark the Islamic holy and fasting month of Ramadan
us-president-donald-trump-will-not-host-iftar-party-in-white-house

Washington: अमेरिका में मुस्लिम तुस्टीकरण बंद हो गया है क्योंकि 20 साल में पहली बार रमजान के मौके पर राष्ट्रपति भवन में ना तो इफ्तार पार्टी दी जाएगी और ना ही ईद पर कोई दावत आयोजित की जाएगी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रमजान पर इफ्तार पार्टी आयोजित करने वाली सिफारिश को रिजेक्ट कर दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 20 वर्षों से हर बार राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी दी जाती थी, कई बार ईद पर भी दावत दी जाती थी लेकिन अब यह रिवाज बंद कर दिया गया है.

इस बार भी अमेरिका के State Department's Office of Religion and Global Affairs ने इफ्तार पार्टी होस्ट करने की फाइल भेजी थी लेकिन  U.S. Secretary of State Rex Tillerson ने इस फाइल को रिजेक्ट कर दिया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में सऊदी अरब का दौरा किया था और वहां पर उन्होने करीब 50 मुस्लिम देशों को संबोधित किया था, वहीँ से उन्होंने रमजान की शुभकामनाएं दीं लेकिन अपने राष्ट्रपति भवन में वे कोई पार्टी नहीं रखेंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: