AAP नेताओं के विदेशी दौरे के खर्च का हिसाब मांगने के लिए AAP विधायक कपिल मिश्रा अनशन पर बैठे

Kapil Mishra Sitting on a 'Satyagraha' to get clarification on details of international travel expenses of some senior AAP leaders
kapil-mishra-satyagraha-get-details-foreign-trip-of-aap-leaders
New Delhi: किसी समय अरविन्द केजरीवाल दूसरों का हिसाब मांगने के लिए धरने और अनशन पर बैठते थे लेकिन अब ज़माना बदल गया है, आज उनके ही विधायक उनके नेताओं के विदेशी दौरे पर हुए बेहिसाब खर्च का हिसाब मांगने के लिए अनशन पर बैठे हैं.

कपिल शर्मा का कहना है कि पिछले दो वर्षों में कुछ आप नेताओं - संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन, आशीष खेतान, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक ने कई कई बार और कई कई दिनों तक विदेश यात्राएं की, केजरीवाल मुझे बताएं कि ये नेता किस काम के लिए विदेश गए थे, किससे मिले थे और इनके दौरे पर कितना पैसा खर्च हुआ, ये पैसा कहाँ से आया.

उन्होंने कहा कि जब तक ये जानकारियां और पासपोर्ट डिटेल्स सार्वजनिक नहीं किये उनका अनशन जारी रहेगा.

कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर ये जानकारियां सार्वजनिक कर दी गयी तो केजरीवाल को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है क्योंकि इन नेताओं ने विदेश के गलत लोगों से डीलिंग की, देशविरोधी काम किये हैं.

उन्होंने कहा कि जब से मैंने इन लोगों के खुलासे करने शुरू किये हैं मुझे अंतर्राष्ट्रीय नंबर से गोली मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूँ.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: