जेम्स बांड सीरीज हे हीरो रोजर मूर का कैंसर की वजह से निधन

Former 'James Bond' star Sir Roger Moore has succumbed to cancer at the age of 89.
james-bond-series-heero-roger-moore-deadth-due-to-cancer

लन्दन: जेम्स बांड सिरीज के पूर्व हीरो सर रोजर मूर का आज 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे काफी समय से कैंसर की बेमारी से जूझ रहे थे लेकिन इस जानलेवा बीमारी ने आखिरकार उन्हें हरा ही दिया और 89 वर्ष की आयु में उनका स्वर्गवाश हो गया.

उनके निधन का समाचार उनके परिवार वालों ने उनके ही ट्विटर हैंडल पर दिया, उनके बेटे ने कहा - बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आज सर रोजर मूर का निधन हो गया, हम बहुत दुखी हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोजर मूर का जन्म 14 अक्टूबर 1927 को स्टॉकवेल, लन्दन में हुआ था, वे जेम्स बांड सीरीज फिल्म के तीसरे हीरो थे, उन्होंने 1973 से 1985 के बीच जेम्स बांड सिरीज की सात फिल्मों में काम किया था.

उनकी बेस्ट फ़िल्में -  'The Spy Who Loved Me', "Live And Let Die', 'For Your Eyes Only.'
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: