भारत ने समुंदर में सफलतापूर्वक दागी तारपीडो मिसाइल, रक्षा मंत्री खुश होकर बोले 'बधाई हो'

Union Finance Minister Arun Jaitley on Saturday, congratulated the research team for conducting the successful test firing of torpedo missile from first indigenously built Scorpene Class Submarine.
india-successful-test-fire-torpedo-missiles-from-scorpene-submarine
नई दिल्ली: भारत के लिए आज बड़े गौरव का दिन है क्योंकि भारत ने समुंदर के अन्दर Scorpene पनडुब्बी से स्वदेशी तकनीक से निर्मित तारपीडो मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज रिसर्च में लगे सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि आज समुद्री सुरक्षा में भी भारत की ताकत बढ़ गयी है.

जेटली ने ट्वीट में कहा - स्वदेशी स्कॉर्पीन पनडुब्बी से तारपीडो का सफलतापूर्वक परीक्षण करने पर हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई. यह स्वदेशी पनडुब्बी निश्चित ही हमें जल क्षेत्र में सर्वशक्तिमान बनाने में मदद करेगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: