भारत ने अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में मजबूती के साथ रखा कुलभूषण जाधव का पक्ष: पढ़ें क्या कहा

india-backed-kulbhushan-yadav-in-icj-at-hague-against-pakistan

New Delhi: भारत ने आज हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत में पाकिस्तान के झूठे दावे की पोल खोलते हुए बहुत ही मजबूती के साथ कुलभूषण जाधव का पक्ष रखा. भारत की तरफ से मशहूर वकील हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव की पैरवी की और कोर्ट से उनकी फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की, हरीश साल्वे ने कहा कि हमें शक है कि इस मामले की सुनवाई पूरी होने से पहले ही पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को फांसी पर लटका देगा जबकि उसके पास ना तो पर्याप्त सबूत हैं और ना ही कोई ठोस दस्तावेज.

भारत ने रखे ये तथ्य
  • जाधव के माता-पिता पाकिस्तान जाना चाहते हैं लेकिन जाधव के परिवारवालों की तरफ से वीजा आवेदन अभी भी लंबित है
  • हमने 16 बार मदद की गुहार लगाई लेकिन जाधव को काउंसलर मदद नहीं दी गई
  • पाकिस्तान ने जाधव को फांसी की सजा देते समय मानवाधिकारों को ताक पर रखा
  • पाकिस्तान ने वियना संधि की
     धारा 36(1बी)
     उल्लंघन किया, भारत की मांगें नहीं मानी
  • जाधव की गिरफ्तारी के बाद भारत को कोई जानकारी नहीं दी गई
  • मौजूदा स्थिति बेहद गंभीर है और इसीलिए भारत ने ICJ के हस्तक्षेप की मांग की है
  • पाकिस्तान की तरफ से जाधव के ट्रायल को लेकर कोई दस्तावेज भारत को नहीं दिया गया
  • जाधव को ईरान से अगवा किया गया और जबरदस्ती बयान लिया गया
  • भारत चाहता है कि कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फैसले को अमान्य करार दिया जाए
  • पाकिस्तान ICJ के फैसले को चुनौती नहीं दे सकता है
  • भारत ने ICJ को बताया कि उसे डर है कि इस सुनवाई के पूरा होने से पहले ही कुलभूषण जाधव को फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा
  • पाकिस्तान ने राजनयिक मदद न देने की भी कोई वजह नहीं बताई
  • जाधव को सिर्फ बयान के आधार पर आरोपी बताया गया है। यह बयान जाधव से उस वक्त जबरन लिया गया था जब वह सेना की हिरासत में थे
  • पाकिस्तान ने कूटनीतिक नियमों का पालन नहीं किया है
  • पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट भारत को नहीं दी
  • पाकिस्तान ने जाधव के अधिकारों का हनन किया, भारत को जानकारी नहीं कि जाधव को पाकिस्तान में कहां रखा गया है
पाकिस्तान ने क्या कहा?
  • जाधव को पाकिस्तान के बलूचिस्तान से पकड़ा गया था
  • पाकिस्तान ने कहा कि उसने जांच की डीटेल भारत को भेजी थी
  • पाकिस्तान ने कहा कि जाधव का कन्फेशन विडियो 'पुख्ता सबूत' है
  • पाकिस्तान ने कहा कि जाधव ईरान के रास्ते पाकिस्तान में घुसे थे
  • पाक वकील ने कहा कि कोर्ट को जाधव के कबूलनामे को सुनना चाहिए। यह हर जगह उपलब्ध है
  • भारत जाधव मामले में ICJ का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा है
  • पाकिस्तान ने कहा कि इस मामले को कोर्ट को खारिज कर देना चाहिए
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: