जावीद अहमद की जगह योगी ने सुलखान सिंह को बनाया अपना सेनापति

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath made Sulkhan Singh DGP UP removed Javeed Ahmad
yogi-adityanath-appoints-sulkhan-singh-uttar-pradesh-dgp
लखनऊ, 22 अप्रैल: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है, खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जावीद अहमद की जगह सुलखान सिंह को अपना सेनापति यानी उत्तर प्रदेश का DGP यानी पुलिस महानिदेशक बनाया है, कहा जा रहा है कि सुलखान सिंह योगी आदित्यनाथ की पहली पसंद थे. जानकारी के लिए बता दें कि सुलखान सिंह इससे पहले प्रशिक्षण विभाग में तैनात थे. 59 वर्षीय सुलखान सिंह 1980 कैडर के IPS अधिकारी हैं। मूल रूप से प्रदेश के बांदा से सम्बन्ध रखने वाले नये DGP ने इंजिनियरिंग और वकालत पढ़ी है।

इसके अलावा भी योगी आदित्यनाथ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जावीद अहमद के अलावा 7 IAS और 12 IPS अधिकारियों का भी ट्रान्सफर किया गया है.

ADG (लॉ ऐंड ऑर्डर) दलजीत सिंह का तबादला करके उनकी जगह आदित्य मिश्र को इस पद पर लाया गया है। दलजीत सिंह को EOW के साथ लॉजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

भवेश सिंह इंटेलिजेंस के चीफ बनाए गए हैं।

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी संतोष कुमार यादव को भी हटा दिया है। उन्हें फिलहाल वेटिंग पर रखा गया है।

तबादले की गाज नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के MD संतोष कुमार यादव पर भी गिरी है। उनको इस पद से हटाकर फिलहाल वेटिंग में रखा गया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: