सर्वे: MCD चुनाव में BJP को बहुमत, AAP और कांग्रेस धराशायी

abp-survey-bjp-winning-mcd-election-2017-full-majority
New Delhi, 20 April: MCD चुनावों से पहले बीजेपी के लिए खुशखबरी आयी है क्योंकि एक सुर्वे में BJP को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह धराशायी हो गए हैं, इस सर्वे में BJP को 179, AAP को 45 जबकि कांग्रेस को केवल 26 सीटें मिल रही है.

यह सर्वे ABP न्यूज़ और C-Voter ने मिलकर किया है, इस चुनाव में तीनों पार्टियाँ अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं लेकिन जिस तरह से BJP ने राजौरी विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस को पटखनी दी थी और AAP को महा पटखनी दी थी उसे देखकर लग रहा है कि MCD में बीजेपी का ही पलड़ा भारी है.

सर्वे में BJP को 41.8%, AAP को 25.8%, कांग्रेस को 21.7% और अन्य को सिर्फ 4.6 फ़ीसदी वोट ही मिल रहे हैं, मतलब वोट शेयर के मामले में भी BJP ने बारी मारी है.

इस बीच बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी एक सर्वे में भी BJP को 212 सीटें मिल रही हैं, उन्हें किसी भितरघाती ने सूचना दी थी कि केजरीवाल ने खुद एक सर्वे कराया था जिसमें BJP को 212 सीटें मिल रही थीं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: