कमाल की खबर, शादी के कार्ड पर छपवा दिया मोदी सरकार के जागरूकता फैलाने वाले स्लोगन

modi-sarkar-slogan-on-marriage-card
झालावाड़, राजस्थान: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक कमाल की खबर आयी है, जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड पर मोदी सरकार द्वारा समाज में जागरूता फैलाने के लिए शुरू किये गए स्लोगन ही छपवा दिए हैं, ऐसे ही इस कार्ड पर सोशल मीडिया की नजर पड़ी, देखते ही देखते खबर वायरल हो गयी, कार्ड को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि 'मेरा देश बदल रहा है अब आगे बढ़ रहा है'.

जानकारी के अनुसार दूल्हे के चाचा रामविलास मीना जो पंचायत प्रसार एवं स्वच्छता अधिकार के पद पर कार्यरत हैं, उन्होने अपने भतीजे की शादी का कार्ड छपवाया, उनके मन में विचार आया कि क्यों ना कुछ अलग किया जाय, यही सोचकर उन्होंने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनायें और स्लोगन ही कार्ड में छपवा दिए ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके.

उन्होने कार्ड पर पांच स्लोगन छपवाऐ हैं - 
  • मेरा सपना घर परिवार का सपना, शौचालय उपयोग ही, सम्मान है अपना
  • जन जन का है, बस एक ही सपना, खुले में शौच मुक्त हो भारत अपना
  • घर महकेगा, परिवार महकेगा, बेटी पढाओ, जग महकेगा
  • जन जन की है जिम्मेदारी, घर में शौचालय ही जिम्मेदारी
  • बाल विवाह अभिशाप ही नहीं, कानूनन अपराध भी है
रामविलास का ज्यादा फोकस मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान पर है, उन्होंने शौचालय को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है, साथ ही बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने के बार में भी अच्छा सन्देश दिया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: