बड़ा दम है YOGI में, संभाल रहे हैं 37 मंत्रालय, केजरीवाल के पास एक भी मंत्रालय नहीं, निठल्ले हैं

difference-between-yogi-adityanath-and-arvind-kejriwal-as-cm

Lucknow, 24 March: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े हिम्मत वाले हैं क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में अपने पास 37 मंत्रालय रखे हैं मतलब वे 37 मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने पास एक भी मंत्रालय नहीं रखा है, मतलब दिल्ली सरकार में उनके कन्धों पर कोई जिम्मेदारी नहीं है, अगर उनकी सरकार में कुछ गलत होगा तो केजरीवाल साफ़ साफ़ यह कहकर बाख जाएंगे कि मेरे पास तो कोई मंत्रालय ही नही है। आप खुद देखिये -
list-of-ministries-under-arvind-kejriwal-in-delhi-government
फोटो में दिख रहा है, अरविन्द केजरीवाल के पास कोई मत्रालय नही है

अब आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोर्टफोलियो देखिये, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास 37 मंत्रालय रखे हैं जिसमें - गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, समन्वय, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप शामिल है। देखिये फोटो
list-of-yogi-adityanath-ministries-in-up-government
योगी आदित्यनाथ के मंत्रालयों की लिस्ट
आपने देखा होगा चाहे प्रधानमंत्री हो या किसी राज्य के मुख्यमंत्री, वे अपने पास सभी महत्वपूर्ण मंत्रालय रखते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के पास भी सबसे अधिक मंत्रालय हैं, इसके अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी आप प्रोफाइल देखें तो उनके पास सबसे अधिक मंत्रालय होते हैं लेकिन सिर्फ अरविन्द केजरीवाल ही ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके पास कोई मंत्रालय नहीं है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: