शिवसेना MP कर्मचारियों को कहते हैं 'उठाकर प्लेन से बाहर फेंक दूंगा' अब कोई दे ही नहीं रहा टिकट

bad-news-for-shivsena-mp-ravindra-gaikwad-he-ban-for-taking-flight
नई दिल्ली, 24 मार्च: एयर इंडिया के कर्मचारी सुकुमार को सैंडिलों से पीटकर और उन्हें प्लेन से उठाकर बाहर फेंकने की धमकी देकर शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ मुसीबत में फंस चुके हैं, अब उन्हें कोई कंपनी प्लेन का टिकट दे ही नहीं रही है और अगर किसी ने दिया भी है तो कैंसिल कर दिया है, रवींद्र गायकवाड को अपने घर पुणे जाना है लेकिन टिकट ना मिलने की वजह से वे दिल्ली में ही अटके हुए हैं।

उड़ान कंपनियां डर रही हैं कि पता नहीं रवींद्र गायकवाड को कब गुस्सा आ जाए और वे किसी कर्मचारी को उठाकर प्लेन से बाहर फेंक दें, या सैंडिल उठाकर कर्मचारियों को पीटने लगे, वे एक बार शुरू होते हैं तो 25 सैंडिल मारते हैं, यही सब सोचकर उड़ान कम्पनियाँ रवींद्र गायकवाड से इतना डर गयी हैं कि अब उन्हें प्लेन में चढ़ने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

उन्होंने कल एयर इंडिया का टिकट करा रखा था लेकिन आज सुबह एयर इंडिया ने टिकट कैंसिल कर दिया, उसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनी इंडिगो का टिकट लिया लेकिन बाद में उसे भी कैंसिल कर दिया गया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: