मैडोना ने कहा, मेरा व्हाइट हाउस उड़ाने का कई बार मन किया है, ट्रम्प ने सिखा दिया सबक: पढ़ें

taxos-radio-ban-madonna-song-indefinitely-for-criminal-statement
taxos-radio-ban-madonna-song-indefinitely-for-criminal-statement

Los Angeles, 26 January: जब से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं कुछ लोगों को बात हजम नहीं हो रही है, अभी कुछ दिनों पहले महिलाओं ने ट्रम्प के खिलाफ एक विरोध मार्च निकाला था जिसमें अमेरिका के कई कलाकार भी शामिल हुए थे, पॉप सिंगर मैडोना भी विरोध मार्च में शामिल हुई थीं और उन्होंने ट्रम्प के खिलाफ आक्रामक भाषण भी दिया लेकिन उन्होंने जोश जोश में कुछ ज्यादा ही बोल दिया। 

उन्होंने भाषण में कहा कि जब से ट्रम्प राष्ट्रपति बने हैं मैंने व्हाइट हाउस उड़ाने के बारे में कई बार सोचा है, ऐसी बात बोलना मैडोना को भारी पड़ा है क्योंकि आतंकवादी भी व्हाइट हाउस उड़ाने की बात बोलते हैं। 

मैडोना का ऐसा भाषण सुनकर टेक्सास के एक रेडियो Heats 105 ने उनके गीतों पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है। रेडियो स्टेशन के प्रबंधन तेरी थॉमस का कहना है कि उनके गीतों को प्रतिबंधित करने राजनीतिक नही बल्कि देशभक्ति का मामला है क्योंकि उन्होंने एमेरिका के विरोध में बयान दिया है और अमेरिका की पहचान व्हाइट हाउस उड़ाने की बात की है। 

उन्होने अन्य रेडियो स्टेशन से भी अपील की है कि मैडोना को सबक सिखाने के लिए उन्हें बैन किया जाए।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: