सुशांत सिंह राजपूत ने अपने नाम से 'सिंह राजपूत' हटाया तो लोगों ने कर दी ऐसी-तैसी, किया अन-फॉलो

sushant-singh-rajput-removed-singh-rajput-from-hid-name
sushant-singh-rajput-removed-singh-rajput-from-hid-name

Mumbai, 31 January: संजय लीला भंसाली के बाद फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी हिन्दुओं और राजपूतों से बैर मोल ले लिया है, संजय लीला भंसाली ने चित्तौड़ की महारानी पद्मावती को बदनाम करना चाहा और इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो राजस्थान की राजपूत करणी सेना से फिल्म के सेट को तोड़-फोड़ दिया और संजय लीला भंसाली को चांटा जड़ दिया।

इस घटना के विरोध में फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने नाम में से एक दिन के लिए 'सिंह राजपूत' हटा दिया। उन्होंने कहा कि 'एक दिन के लिए अपने नाम से सरनेम हटा रहा हूँ, इसलिए, क्योंकि करणी सेना के लोग पूरे राजपूत समाज को रिप्रजेंट नहीं करते। 
सुशांत सिंह राजपूत की यह हरकत राजपूतों को नागवार गुजरी, हजारों लोगों ने तो उन्हें तुरंत ही अन-फॉलो कर दिया, हजारों लोगों ने उनकी ऐसी तैसी कर दी, एक दिन के बाद जब सुशांत सिंह राजपूत ने अपने नाम में वापस 'सिंह राजपूत' जोड़ लिया तो लोगों ने कहा 'अबे तुझे चाटना ही था तो थूका ही क्यों था' अगर हिम्मत है तो हमेशा के लिए अपने नाम से 'सिंह राजपूत' हटा दे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: