डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के बारे किया सनसनीखेज खुलासा

donald trump hindi news. donald trump russia hacking during presidential election us
donald-trump-revealed-russia-did-hacking-in-president-election

वाशिंगटन, 12 जनवरी: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान साइबर हमलों की साजिश में रूस का हाथ था। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद न्यूयॉर्क में अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "जहां तक हैकिंग की बात है तो मुझे लगता है कि इसमें रूस का हाथ था।"

बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन भी रूस पर हैकिंग का आरोप लगाते थे साथ ही यह भी कहते थे कि यह हैकिंग ट्रम्प को चुनाव जितवाने के लिए की गयी थी। 

ट्रंप ने कहा, "उन्हें (पुतिन) को यह नहीं करना चाहिए और वह नहीं करेंगे। अमेरिका में मेरे नेतृत्व के तहत रूस को अधिक सम्मान मिलेगा।"

ट्रंप ने हैकिंग में रूस के शामिल होने से इनकार करने के कई महीनों बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर इससे सहमति जताई।

गौरतलब है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां अक्टूबर से ही रूस पर हैकिंग का आरोप लगाती आ रही हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: