उग्रवादियों ने घात लगाकर किया हमला, दो सुरक्षाकर्मी शहीद

assam-terrorist-attack-2-jawan-martyr-2-injured-in-hindi
assam-terrorist-attack-2-jawan-martyr-2-injured-in-hindi

तिनसुकिया (असम), 22 जनवरी: असम-अरुणाचल सीमा पर जयरामपुर के निकट रविवार को सुरक्षाकर्मियों के एक काफिले पर उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हमलावर युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता विरोधी गुट और खापलांग के नेतृत्व वाले नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-के) से संबद्ध थे।

असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है।

तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक मुग्धाज्योति महंता ने कहा कि 15-20 उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया। 
गैर सरकारी सूत्रों ने कहा कि हमले के बाद उग्रवादी असम राइफल्स के कुछ हथियार और गोला बारूद लेकर भाग गए।

उल्फा और एनएससीएन-के ने गत साल नवम्बर में तिनसुकिया जिले में सेना के एक काफिले पर घात लगा कर हमला किया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: