Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

हवाला कारोबारी के साथ शिवराज सिंह और उनके मंत्री की एक साथ फोटो से मचा हडकंप

shivraj-singh-seen-with-hawala-karobari-satish-sarawagi-in-photo

भोपाल, 12 जनवरी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके मंत्री संजय पठान के साथ एक हवाला कारोबारी सतीश सरावगी की फोटो मिलने से हडकंप मच गया है और मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। 

इस तस्वीर के आधार पर कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के कटनी जिले में हुए पांच सौ करोड़ रुपये के हवाला कारोबार के एक आरोपी सतीश सरावगी की सत्ता के गलियारों में गहरी पैठ रही है। विपक्षी कांग्रेस ने इस बात का खुलासा गुरुवार को एक तस्वीर जारी कर किया। इस तस्वीर में सरावगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व लघु, मध्यम व सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री संजय पाठक के साथ खड़ा है। मंत्री पाठक ने इस तस्वीर को वर्ष 2014 में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के बाद जश्न के समय का होना स्वीकारा है। 

पिछले दिनों कटनी जिले में हुए हवाला कारोबार का तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी की अगुवाई में खुलासा हुआ था। इस मामले में कई रसूखदारों के नाम आए, जिसमें सरावगी बंधु के नाम भी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच बीते सोमवार को तिवारी का तबादला कर दिया गया। इस तबादले की वजह राजनीतिक दबाव मानी जा रही है। 

कटनी का हवाला मामला चर्चाओं में है और तिवारी के तबादले की वजह राजनीतिक दबाव को माना जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को एक तस्वीर जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाईं ओर संजय पाठक (कुर्ता-पजामा पहने) व दाईं ओर सतीश सरावगी (हाफ शर्ट पहने) खड़े हैं। इस तस्वीर से पाठक और सरावगी की नजदीकियां भी जाहिर होती हैं। 

इस तस्वीर को लेकर आईएएनएस ने पाठक से चर्चा की तो उन्होंने कहा, "कटनी छोटा शहर है और यहां सभी एक-दूसरे से परिचित होते हैं। यहां सभी पारिवारिक भाव से रहते हैं, जहां तक सरावगी के साथ तस्वीर की बात है, वह तस्वीर वर्ष 2014 के उपचुनाव के नतीजे आने के बाद की है, जब मुख्यमंत्री जीत पर धन्यवाद जताने आए थे।" 

कांग्रेस ने CM शिवराज के खिलाफ FM जेटली को लिखा खत

congress-complain-arun-jaitley-about-shivraj-singh-notbandi

भोपाल, 10 जनवरी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के तबादले को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोलते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने हवाला कारोबार में घिरे अपने एक मंत्री को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मंगलवार को जेटली को लिखे खत में कहा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर 2016 को लागू की गई नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचारियों ने देशभर में कालेधन को सफेद करने का खेल जमकर खेला है। भाजपा के शासन वाले मध्यप्रदेश में भी इस तरह का गोरखधंधा जमकर फला और फूला है। इस तरह के कई प्रमाण सामने आए हैं।"

यादव ने अपने पत्र में कटनी में उजागर हुए हवाला कारोबार का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, "कटनी जिले में पुलिस की शुरुआती जांच में 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा का एक घोटाला सामने आया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि हवाला कारोबारियों, बैंक व बैंक अफसरों की सांठगांठ से नोटबंदी के बाद कटनी में पुराने नोटों की अदला-बदली का बड़ा घोटाला हुआ। पुलिस की जांच में कई प्रभावशाली चेहरे सामने आए।"

यादव ने पत्र में आरोप लगाया है कि कटनी पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को जांच में यह प्रमाण मिल गए थे कि इस काले कारोबार के पीछे शिवराज सरकार का एक मंत्री है। इस पर पुलिस अधीक्षक तिवारी पर दवाब बनाया गया। जब दवाब काम नहीं आया तो सोमवार को उनका तबादला कर दिया गया। हैरान करने वाली बात यह रही कि छह महीने पहले ही इस अधिकारी को कटनी में पदस्थ किया गया था। 

यादव ने जेटली से कटनी मामले की जांच वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाली किसी प्रमुख एजेंसी से कराने की मांग की है। 

अमित शाह प्रकाश पर्व में शामिल होने आज जबलपुर आएंगे

amit-shah-will-attend-prakash-parv-programme-in-jabalpur-mp

जबलपुर, 8 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज (रविवार) जबलपुर का दौरा करेंगे। वे यहां गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, शाह दोपहर 12 बजे विमान से दिल्ली से जबलपुर पहुंचेंगे। वे यहां के शिवाजी मैदान में आयोजित गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। 

शाह शाम चार बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

MP के हरदा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की करारी हार, BJP को 30, कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें

mp-harda-municipal-corporation-election-bjp-win-30-congress-4

Bhopal, 7 January: कालेधन पर कार्यवाही करने वाले नोटबंदी जैसे बड़े फैसले का विरोध करके जनता को भ्रमित करने वाली कांग्रेस को मध्य प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से करारा सबक सिखाया है। मध्य प्रदेश के हरदा नगर निगम चुनावों के रिजल्ट आ गए हैं। जनता ने कांग्रेस को करारा सबक सिखाते हुए एक बार फिर से जता दिया है कि नोटबंदी के बाद कांग्रेस के रवैये से जनता खुश नहीं है। 

इस चुनाव में बीजेपी की 30 वार्ड पर जीत हुई है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4 वार्ड में जीत मिली है। एक वार्ड निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गया है। 

इससे पहले चंडीगढ़ नगर निगम के भी ऐसे ही रिजल्ट आये थे जिसमें बीजेपी को 21 जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4 जगह जीत हुई थी। 

पिछले एक महीने से देश के कई राज्यों में चुनाव हुए हैं और करीब करीब हर जगह जनता ने कांग्रेस को करारा सबक सिखाया है। 

भोपाल के होटल में प्रेमी युगल ने खुदकुशी की

lover-couple-suicide-in-bhopal-hotel-amardeep

भोपाल, 6 जनवरी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। युवती इंदौर व युवक भोपाल का निवासी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमानगंज थाना क्षेत्र के होटल अमरदीप में गुरुवार को मनीषा लोवंशी (24) और शुभम पटेल (20) ठहरे थे। होटल कर्मचारियों ने रात को कमरे की जांच के लिए दरवाजा खुलवाया तो कोई आवाज नहीं आई। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के भीतर शुभम बिस्तर पर मृत पड़ा था और मनीषा की हालत गंभीर थी। युवती को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

हनुमानगंज थाने के प्रभारी जितेंद्र पाठक ने संवाददाताओं को बताया, "प्रारंभिक तौर पर लगता है कि दोनों ने सल्फास का सेवन किया है, जिससे उनकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। होटल के कमरे को सील कर दिया गया है।"

होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि मनीषा और शुभम उनके होटल में इससे पहले भी कई बार रुक चुके हैं। गुरुवार की दोपहर को भी दोनों आए थे और उसके बाद शुभम चला गया। वह रात में फिर लौटा और उसके बाद कमरे में मृत मिला।