Showing posts with label Entertainment. Show all posts

हम भी पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल कर देंगे, सिनेमाघरों पर छिड़ककर आग लगा देंगे: गोगामेडी

sukhdev-singh-gogamedi-told-we-will-chande-petrol-name-gangajal

जयपुर: संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर भले ही पद्मावत रख दिया गया हो लेकिन राजपूत समाज अब भी फिल्म न रिलीज़ होने पर ऐडा हुआ है. ख़बरों के मुताबिक बता दें की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज़ होगी, इसी बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने बहुत बड़ा बयान  दिया है.

उन्होंने कहा की अगर सेंसर बोर्ड फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावत रख देने से ये सोंच रहा है की इतिहास में अब छेड़छाड़ नही हुयी है तो करणी सेना भी तैयार है मुकाबले के लिए, गोगामेडी ने कहा केवल नाम बदलने से बदलाव आ जाता है तो हम पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल रख देंगें और उसी गंगाजल को सिनेमाहालों में छिड़ककर आग लगा देंगें. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सेंसर बोर्ड पद्मावत फिल्म को पांच बदलाव और U/A सर्टिफिकेट तथा डिस्क्लेमर के साथ रिलीज़ होने की अनुमति दे दी है. लेकिन राजपूत समाज में नाराजगी अब भी बनी हुयी है.

मल्लिका शेरावत के लिए बुरी खबर, पेरिस कोर्ट ने दिया घर से निकलने का आदेश, पढ़ें क्यों

paris-court-evicted-mallika-sherawat-husband-from-her-home

पेरिस: पेरिस से मल्लिका शेरावत और उनके फैन्स के लिए बुरी खबर आयी है. वहां की के अदालत ने उन्हें और उनके पति को घर छोड़ने के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग जिस मकान में रहते थे उसका किराया ही नहीं देते थे.

रिपोर्ट के अनुसार मल्लिका शेरावत और उनके पति क्रिली अक्सेनफैन्स एक किराए के मकान में रहते थे, समय पर किराया ना चुका पाने की वजह से रेंट बढ़ते बढ़ते 78787 यूरोज (Rs. 59,85,450) हो गया. मकान मालिक ने उनके खिलाफ शिकायत थी जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 14 दिसम्बर को उनके घर का फर्नीचर सीज कर दिया गया और आज घर से निकलने का आदेश दे दिया.

जानकारी के अनुसार दोनों लोग इस मकान में 1 जनवरी 2017 से रहना शुरू किये थे, इस मकान का किराया 6054 यूरोज (Rs. 3,85,488) प्रति महीना था.

मकान मालिक का कहना है कि इन्होने साल भर में उसे सिर्फ 2,715 यूरोज (Rs 1,72,877) दिए थे.

इस मामले में दोनों के खिलाफ काफी पहले से शिकायत की गयी थी. 14 नवम्बर को कोर्ट में इनके वकील ने दलील दी थी कि इन्हें आर्थिक समस्या है, जैसे ही कोई काम मिलेगा किराया चुका दिया जाएगा.

मकान मालिक का कहना है कि वकील की यह दलील गलत थी क्योंकि मल्लिका शेरावत ने एक साल में 10 मिलियन यूरोज कमाए हैं.

फिलहाल अब मल्लिका शेरावत अपने घर से बेघर हो चुके हैं. अब उन्हें नया मकान ढूंढना पड़ेगा. 

कुछ लोग उमर खालिद और जिग्नेश जैसे लोगों की भाषा समझते हैं, हम जैसों की नहीं: सूरज पाल अमू

surajpal-amu-told-some-people-understand-umar-khalid-jignesh-language

गुरुग्राम: संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर अब पद्मावत कर दिया है और 25-26 जनवरी को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. अभी तक राजपूत समाज के लोगों की फिल्म को लेकर नाराजगी ख़त्म नहीं हुई है. इसी बात को लेकर आज राजपूत नेता सूरज पाल अमू ने फिर से प्रतिक्रिया दी और संजय लीला भंसाली के साथ साथ सरकार में बैठे लोगों को भी चेतावनी दी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारी बातों को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहे हैं, मैंने सुना है कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म की रिलीज फिक्स कर दी है, मुझे लगता है कि सरकार के कानों में जूँ नहीं रेंगी है.

उन्होंने कहा कि - मुझे लगता है कि कुछ लोग हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं. हमने कई बार कहा है कि हमारे सब्र का इम्तिहान ना लें. फिल्म का नाम गलत रखा है, फिल्म को गलत रिलीज कर रहे हैं, सेंसर बोर्ड गलत काम कर रहा है, जब प्रवीण तोगड़िया कह रहे हैं, सूरज पाल अमू कह रहे हैं, अनेकों अनेक राजपूत नेता कह रहे हैं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कह रहे हैं, देश विदेश से हिन्दू लोग कह रहे हैं तो हमारी बातें क्यों नहीं सुनी जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि इन लोगों को हमारी भाषा समझ में नहीं आती, इन लोगों को उमर खालिद और जिग्नेश मेवाणी जैसे लोगों की भाषा समझ में आती है, लेकिन हम ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे, ना ही हम वो काम करेंगे जो उन लोगों ने किया है और ना ही हमें लोकतंत्र में कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार है. हम अपना विरोध प्रकट करेंगे और विरोध प्रकट करने का हमारा हक है.

ISIS आतंकियों को ठोंककर सलमान खान खूब कमा रहे पैसे, टाइगर जिन्दा है ने पहले दिन कमाए 33 करोड़

tiger-zinda-hai-first-day-collection-33-crore-salman-khan-good-film

मुंबई: साल 2017 में जिस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही फिल्म ने रिकॉर्ड बनाना भी शुरू कर दिया है. सलमान और कैटरीना की टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज किया है, ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

आपको बता दें कि सलमान खान ने इस फिल्म में भारतीय जासूस का किरदार निभाया है और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन ISIS के साथ जंग लड़ी है, उन्होंने फिल्म में इराक, सीरिया, कुवैत के सीन दिखाए हैं, उन्होंने ISIS आतंकवादियों को भारतीय नर्सों को छुड़वाते हुए जबरजस्त एक्शन किया है. सलमान खान का यही एक्शन देखने के लिए लोग थियेटर में जा रहे हैं.

टाइगर जिन्दा है फिल्म बाहुबली-2 के बाद इस साल की दूसरी बड़ी कमाई करने वाली फिल्म साबित हो रही है. बाहुबली-2 ने पहले दिन 41 करोड़ कमाए थे. वहीं अजय देवगन की गोलमाल अगेन की पहले दिन की कमाई 30.14  करोड़ रही थी.

फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं इंटरनेशन मार्केट में भी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है. इसके बारे में जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट भी किया है.

बता दें कि 150 करोड़ के बजट में बनी टाइगर जिंदा है को भारत में 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इंटरनेशनल सर्किट में इसे 1100 स्क्रीन मिली हैं. इस तरह से ये रिलीज के मामले में भी बड़ी फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र हैं 

फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि तीन दिन में ये फिल्म सौ करोड़ रुपये बहुत आराम से कमा लेगी. इसे क्रिसमस की वजह से लम्बी कमाई का भी फायदा मिलने के पूरे आसार हैं.

विराट-अनुष्का के लिए एक एक गुलाब का फूल लेकर पहुंचे मोदी, सरप्राइज रह गए दोनों, पढ़ें

pm-narendra-modi-at-virat-kohli-anushka-sharma-reception-in-delhi

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कल दिल्ली के ताज होटल में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया था जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी आमंत्रण भेजा गया था. मोदी ने भी दोनों को मायूश नहीं किया और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए पहुँच गए.

मोदी विराट कोहली और अनुष्का के लिए ज्यादा कुछ तो नहीं ले गए लेकिन दोनों को एक एक गुलाब का फूल देकर लव लाइफ के लिए शुभकामनाएं दीं, गुलाब का फूल देखकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ना सिर्फ खुश हुए, दोनों आश्चर्यचकित रह गए.

आपको बता दें कि कल मोदी को आमंत्रण देने के लिए दोनों लोग खुद प्रधानमंत्री निवास पर गए थे, आज मोदी के आगमन की वजह से होटल ताज को किले में तब्दील कर दिया गया, पूरे होटल के आसपास करीब एक हजार जवानों को तैनात किया गया था.