Showing posts with label Haryana. Show all posts

तेजी से बढ़ती जा रही Faridabad News की लोकप्रियता

faridabad-news-channel-popularity-grown
 
Faridabad: Faridabad News is a media service provider in Delhi & NCR started by Journalist Dharmendra Pratap Singh. Faridabad News is very famous channel on Facebook, YouTube, Instagram and Twitter. It provide video and article contents in Hindi Language. 

This news channel had been started in 2016 and since then digital revolution started in Faridabad and Delhi NCR and many similar news channel created by many journalists.

बडौली गांव की आशा वर्कर और उसका बेटा रंगे हाथों Rs 45000 के साथ लिंग जांच के आरोप में गिरफ्तार

 illegal-sex-determination-in-faridabad-asha-worker-arrested

फरीदाबाद, 15 दिसंबर। जिला फरीदाबाद और झज्जर की संयुक्त पीएनडीटी टीम ने बडी कार्यवाई करते हुए फरीदाबाद में अवैध लिंग जांच के गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बरौली गांव में अवैध रूप से लिंग जांच का रैकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डा. हरीश आर्य के नेतृत्व में डाक्टर अजय और झज्जर टीम ने जाल बिछाकर इस काम की दलाल बडौली गांव की आशा वर्कर निर्मला और बेटे सुमित को रंगे हाथों 45000 रु के साथ लिंग जांच के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने बताया कि इस काम कासरगना दलाल अशोक भडाना फरार है। सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि यह गिरोह मोटी रकम ऐंठ कर अवैध लिंग जांच करवाता था। 

गिरोह के खिलाफ सेक्टर-7 थाने में PNDT Act की धारा 4, 5(2) व IPC 420, 120B में मुकदमा दर्ज हो गया है। भ्रूण हत्या पर लगाम कसने व प्रदेश का लिंगानुपात सुधार हेतु स्वास्थ्य विभाग निरंतर लगा हुआ है।

अगर किसी ने हरियाणा में अमित शाह की रैली को रोकने की कोशिश की तो झेलेगा खट्टर का कहर

haryana-cm-manohar-lal-khattar-warn-who-want-stop-amit-shah-rally

जींद 13 फरवरी: इसी महीनें 15 फ़रवरी को जींद में अमित शाह की रैली होने वाली है लेकिन कुछ राजनीति कपार्टियों ने अमित शाह की रैली को रोकने का ऐलान किया है, पहले जाटों ने रैली रोकने का ऐलान किया था लेकिन जाट नेताओं से मुलाक़ात के बाद खट्टर ने उन्हें मना लिया. अब इनेलो ने अमित शाह की रैली को रोकने का ऐलान किया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे 15 फरवरी, 2018 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा संबोधित की जाने वाली रैली के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए आज जींद के दौरे पर जा रहे हैं। आज यहां एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि रैली बिना किसी व्यवधान के आयोजित की जाएगी।

एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक राजनीतिक दल द्वारा दूसरे राजनीतिक दल की रैली का विरोध किया जाना अनुचित है। उन्होंने इसे एक घटिया और शर्मनाक कार्य बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने अनुचित हरकत की तो उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा.

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का जन्मदिन मनाने जा रहे थे कांग्रेसी नेता हाजी खां, 2 को मार दिया

congress-leader-haji-sahab-khan-hit-and-run-case-2-people-dead

नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर अशोक तंवर का आज जन्मदिन है और दूर दूर से उनके समर्थक आज उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुँच रहे हैं। तंवर के ही कार्यक्रम में जा रहे कांग्रेसी नेता हाजी साहब खां पटवारी की गाड़ी से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि कांग्रेसी नेता हाजी साहब की गाड़ी तेज रफ़्तार में जा रही थी। हाजी साहब खां कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर बताये जा रहे हैं जिनकी तेज गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हो गई है।

मृतक विमला और जयपाल बताये जा रहे हैं जो जुंगी गांव के हैं और बैंक से पैसे निकलवाने जा रहे थे। हाजी खां पुन्हाना के कांग्रेसी नेता हैं और हादसा ढाना बाईपास के पास बताया जा रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दुर्घटना के बाद कांग्रेसी नेता हाजी साहब वहां से भाग गए। काफी देर बाद एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुँची।

जीत गया पुलिस-प्रशासन, हार गयी युवा-एकता, युवाओं ने मजबूर होकर छोड़ा बॉबी कटारिया का आन्दोलन

bobby-kataria-yuva-ekta-endolan-end-youth-leave-protest-against-police

नई दिल्ली: बॉबी कटारिया को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया था ताकि भविष्य में कोई युवक पुलिस वालों की लाइव वीडियो ना बने सके, ऐसा काम करने वाले युवक डर जाएं और बॉबी कटारिया का अंजाम याद रखें.

बॉबी कटारिया के जेल जाने और उसके ऊपर कई FIR दर्ज होने के बाद भी युवा एकता आन्दोलन के लोग नहीं डरे और उसकी मदद के लिए आगे आये. पूरे देश में बॉबी कटारिया पर हुए जुल्म की आवाज पहुंचाई गयी.

शुरुआत में अजय चौधरी बॉबी कटारिया के आन्दोलन की अगुवाई करने के लिए आगे आये, उसके बाद बीरेंद्र सिंह ने मोर्चा सम्भाला और उसके बाद लुधियाना के हरमीत सिंह टिंकू ने मोर्चा सम्भाला.

इन युवाओं ने अपनी जान को खतरे में डालकर बॉबी के लिए काम करना शुरू किया, गुरुग्राम पुलिस के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर पुलिस हमेशा नजर रख रही है, हाल ही में एक RTI एक्टिविस्ट के दोस्त को उठा लिया गया और उसे तीन दिन तक टॉर्चर किया गया. RTI एक्टिविस्ट आकाश मौर्या ने RTI एक्ट के तहत गुरुग्राम पुलिस से बॉबी कटारिया की जानकारी मांगी थी लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आ पहुंची, उन्हें पकड़ने की भूल में उनके दोस्त को ही उठा लिया.

कहने का मतलब ये है कि तीनों युवाओं ने अपनी अपनी जान को जोखिम में डालकर बॉबी कटारिया की मदद के लिए आन्दोलन खड़ा किया लेकिन अब तीनों ने आन्दोलन छोड़ दिया है. बॉबी कटारिया का परिवार ही नहीं चाहता कि कोई उसके समार्थन में बोले, इसलिए एक एक करके सभी आन्दोलन से दूर होते गए और अजय चौधरी और हरमीत सिंह भी मजबूर होकर अपने घर चले गए.

अजय चौधरी ने तो यहाँ तक कह दिया है कि हम लोग बेवकूफ थे जो आन्दोलन के लिए आगे आये और उसकी मदद की. अब हमारा बॉबी कटारिया और उसके परिवार से कोई मतलब नही है. हरमीत सिंह टिंकू भी अपने घर लुधियाना जा चुके हैं. 

इस तरह से युवाओं की एकता हार गयी जबकि गुरुग्राम का पुलिस प्रशासन जीत गया, अब शायद गुरुग्राम पुलिस की असलियत बाहर ना आने पाए क्योंकि बॉबी कटारिया के परिवार की वजह से कोई युवा आन्दोलन का नेतृत्व नहीं करेगा और पुलिस वालों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा सकेगा, हो सकता है कि बॉबी कटारिया के रिहा होने के बाद वह भी डरकर चुप बैठ जाए क्योंकि अब आन्दोलन ही नहीं है तो बॉबी कटारिया अकेला क्या कर लेगा, कल को पुलिस के खिलाफ कुछ बोलेगा तो पुलिस उसे फिर से पकड़कर तीन चार दिन तोड़ेगी. उसकी मदद के लिए अब कोई युवा आएगा ही नहीं क्योंकि उसका परिवार ही यह सब नहीं चाहता और उसकी मदद करने वालों को बेइज्जती मिलती है.