Showing posts with label Delhi. Show all posts

पीएम मोदी ने सांसदों को दी नसीहत, अबकी इस भुलावे में न रहना, मोदी आएंगे और आप जीत जाओगे

pm-modi-gave-advice-to-bjp-mp-mla

दिल्ली में चल रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ देश भर से आए पार्टी नेताओं को 'चुनावी जीत' का मंत्र दिया बल्कि सांसदों और विधायकों को नसीहत भी दी. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा- अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। 

प्रधानमंत्री ने सांसदों-विधायकों को नसीहत देते हुए कहा, अबकी इस भुलावे में न रहना कि मोदी आएंगे और आप जीत जाओगे। खुद क्षेत्र में मेहनत करो, जनता के पास जाओ, उनकी जो समस्याएं हैं उसका समाधान करो. संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है। वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य भाजपा को करना है।

भाजपा के जो कामचोर और भ्रस्ट सांसद-विधायक सोंच रहे होंगे चुनाव के दौरान पीएम मोदी आएंगे, प्रचार करेंगे और हम फिर जीत जाएंगे, ऐसे सांसदों विधायकों को पीएम मोदी ने बड़ा झटका देते हुए स्पष्ट कह दिया है कि मेरे भरोसे मत रहो, खुद मेहनत करो. गौरतलब है कि भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज संपन्न हो गई, देशभर के भाजपा कार्यकारिणी के सदस्यों ने इसमें शिरकत की. 

रवीश कुमार के भक्तों को अब उनके यूट्यूब चैनल का ही सहारा, तेजी से बढ़ रहे सब्सक्राइबर

ravish-kumar-youtube-channel

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार रात को एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया। रवीश कुमार एनडीटीवी में बतौर वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत थे, दो दिन पहले ही एनडीटीवी प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भी इस्तीफा दे दिया था, गौरतलब है कि अब एनडीटीवी के मालिक गौतम अडानी हो गए हैं.

एनडीटीवी छोड़ने के बाद अब रवीश कुमार का नया ठिकाना यूट्यूब होगा। यूट्यूब पर रवीश कुमार ऑफिसियल नाम से चैनल है, रवीश कुमार के भक्तों को अब उनके यूट्यूब चैनल का ही सहारा है, चैनल के सब्स्क्राइबर तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि रवीश कुमार जब एनडीटीवी में थे, तभी उन्होनें अपना यूट्यूब चैनल बना लिया था, तब उनके चैनल पर साढ़े 7 लाख सब्स्क्राइबर थे, अब खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर हो चुके हैं. रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा देने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 21 वीडियो डाले थे, 22 वां वीडियो डालकर उन्होंने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. 

जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध, स्वाति मालीवाल ईमाम को जारी करेंगी नोटिस

single-girls-banned-from-entering-Jama-masjid

दिल्ली की जामा मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जामा मस्जिद प्रशासन ने एक आदेश जारी कर मस्जिद में अकेली या लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगा दी है. लड़कियों की एंट्री बैन होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ईमाम को नोटिस भेजा है, उन्होंने कहा, महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फ़ैसला बिलकुल ग़लत है। जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी। मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूँ। इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है।

मस्जिद प्रशासन के मुताबिक महिलाओं को अपने पति या परिवार के साथ मस्जिद में प्रवेश की इजाजत होगी। सिर्फ अकेली महिला के एंट्री पर बैन है, सोशल मीडिया पर जामा मस्जिद के इस आदेश की निंदा की जा रही है.

आफताब ने किये श्रद्धा के 35 टु'कड़े, अखिलेश-राहुल-केजरीवाल खामोश, एक ट्वीट तक नहीं किया

rahul-gandhi-akhilesh-yadav-and-kejriwal-not-tweeted-shraddha-murder

दिल्ली के महरौली में आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी, हर मामलें पर ट्वीट करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव और AAP मुखिया केजरीवाल एकदम खामोश हैं, इन तीनों नेताओं ने अभी तक संवेदना का एक ट्वीट तक नहीं किया है, कुछ सालों पहले इन्हीं नेताओं ने हाथरस की दुःखद घटना को जमकर तूल दिया था, राहुल गांधी तो हाथरस भी गए थे. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आरोपी मुस्लिम है इसलिए ये सब नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, क्योंकि वोटबैंक खिसकने का डर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रद्धा और आफताब मुंबई के रहने वाले थे, 2019 में एक डेटिंग एप पर दोनों की मुलाक़ात हुई थी, जब श्रद्धा के परिवार वालों को इसके बारें में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन प्यार में संतुलन खो बैठी श्रद्धा ने आफताब के साथ लिव इन में रहने के लिए अपने माँ-बाप से बगावत करके आफताब के साथ दिल्ली चली आई.

श्रद्धा ने जब आफताब से शादी करने को कहा तो इसी साल मई महीनें में आफताब ने श्रद्धा की ह्त्या कर दी और शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। रोज रात को एक-एक टुकड़े जंगलों में फेंकता था, फ़िलहाल अब पुलिस ने आफ़ताब को गिरफ्तार कर लिया है और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

आपको बता दें कि जैसे-जैसे इस मामलें की जांच बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस केस से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आरोपी आफताब अब बार-बार बयान बदल रहा है, यही नहीं जब उसने श्रद्धा को 35 टुकड़ों में काटा था तो उसके चेहरे का मेकअप भी किया था, फिलहाल दिल्ली पुलिस आफताब की निशानदेही पर टुकड़ों को एकत्रित करने में जुटी हुई है, आफताब को लेकर पुलिस जंगलों में भी गई थी.

श्रद्धा की हत्या से बेटियां-बहनें सबक लें, माँ-बाप से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें: कुमार विश्वास

kumar-vishwas-tweeted-shraddha-murder-case

दिल्ली के महरौली में आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी, उसके बाद शव के साथ आफताब ने जो हैवानियत की, उसको सुनकर कलेजा फट जाएगा, जी हाँ! हत्या करने के बाद आफताब ने श्रद्धा के आरी से 35 टुकड़े किये, इस नृशंस हत्या के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है, आफताब को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है, कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि आफताब को सार्वजनिक मृत्युदंड देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धा की ह्त्या से बहन-बेटियां सीख लें, माँ-बाप से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें।

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, 'IPC में प्रावधान न भी हों तब भी इस छली-राक्षस ( आफताब ) को तो सार्वजनिक मृत्युदंड दिया ही जाना चाहिए। इस पिशाच द्वारा प्रेम में पगलाई निरीह श्रद्धा की नृशंस हत्या से घर की बेटियाँ-बहने भी सबक़ लें कि किसी पर भी माँ-बाप से ज़्यादा भरोसा न करें।कोई हद पार करे तो पहली बार में ही विरोध करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रद्धा और आफताब मुंबई के रहने वाले थे, 2019 में एक डेटिंग एप पर दोनों की मुलाक़ात हुई थी, जब श्रद्धा के परिवार वालों को इसके बारें में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन प्यार में संतुलन खो बैठी श्रद्धा ने आफताब के साथ लिव इन में रहने के लिए अपने माँ-बाप से बगावत करके आफताब के साथ दिल्ली चली आई.

श्रद्धा ने जब आफताब से शादी करने को कहा तो इसी साल मई महीनें में आफताब ने श्रद्धा की ह्त्या कर दी और शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। रोज रात को एक-एक टुकड़े जंगलों में फेंकता था, फ़िलहाल अब पुलिस ने आफ़ताब को गिरफ्तार कर लिया है और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.