दिल्ली कांग्रेस ने कहा- पंजाब के CM भगवंत मान का ज्यादा पीना शर्मनाक, जानिए पूरा मामला

punjab-cm-bhagwant-mann-news-in-hindi

पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान एक बार फिर विवादों में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जर्मनी में भगवंत मान को समान सहित हवाई-जहाज से उतार दिया गया, मान को क्यों उतारा गया इसका कारण तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन मीडिया में चल रही ख़बरों का हवाला देते हुए भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल के नेता आरोप लगा रहे है कि भगवंत शराब के नशे में धुत थे, इसलिए उन्हें प्लेन से उतार दिया गया. हालाँकि AAP नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य कारणों से भगवंत मान को प्लेन से उतारा गया.

अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा, सह-यात्रियों के हवाले से मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि लुफ्थांसा की फ्लाइट से भगवंत मान को उतार दिया गया, क्योंकि वह बहुत नशे में था। और इससे 4 घंटे की उड़ान में देरी हुई। रिपोर्टों ने पूरी दुनिया में पंजाबियों को शर्मिंदा किया है। दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, बड़े शर्म की बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शराब के नशे में थे, इसलिए विमान से उतारे गए

भाजपा नेता ब्रजेश राय ने ट्वीट कर कहा, भगवंत मान ने तो अपनी मां की कसम खाकर शराब छोड़ने का ऐलान किया था... मगर इनकी आदत है भारत को बदनाम करने की अगर इतनी ही तलब लगी थी तो भारत में पी लेते विदेश जाकर क्यों बेज्जती कराई...


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

International

Post A Comment:

0 comments: