दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ जारी हुआ गिरफ़्तारी वारंट, रेप का है आरोप

nepal-cricket-team-captain-sandeep-lamichhane-accused-of-rape

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ काठमांडू की जिला अदालत ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है, 22 वर्षीय संदीप पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप है, गिरफ़्तारी वारंट जारी होने के बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने लामिछाने को कप्तानी से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय नाबालिग ने संदीप पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है. पीड़िता इस समय पुलिस सुरक्षा में है। नाबालिग लड़की के आरोप के मुताबिक, संदीप ने 21 अगस्त को काठमांडू के एक होटल में उसका यौन शोषण किया। संदीप लामिछाने इस समय सीपीएल खेलने के लिए कैरेबियाई देश में है, हालाँकि अभी तक उन्होंने एक भी मैच खेला नहीं है. 

आपको बता दें कि लेग स्पिनर संदीप लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लामिछाने ने 9 आईपीएल मैचों में 13 विकेट लिए। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न टी20 फ्रेंचाइजी लीगों में 136 टी20 मैचों में 193 विकेट लिए हैं। T20I क्रिकेट में, लामिछाने का नेपाल के लिए और भी बेहतर रिकॉर्ड है, उन्होंने 44 मैचों में 85 विकेट लिए हैं. संदीप लामिछाने सबसे ज्यादा विदेश यात्रा करने वाले क्रिकेटर थे.


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: