एशिया कप से बाहर हुआ भारत, ये हैं वो 5 गलतियां जिसकी वजह से श्रीलंका से मिली हार

india-out-of-asia-cup-after-losing-to-sri-lanka

पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से हारने के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है, लीग मैच में पाकिस्तान और हांगकांग को हराने वाली भारतीय टीम सुपर-4 के मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई है, भारत का अंतिम मैच अफगानिस्तान है,  सुपर-4 में भारत पाकिस्तान से 5 विकेट से हारा जबकि श्रीलंका से 6 विकेट से हार गया. भारतीय टीम की हार के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चूक कहाँ हुई जिसकी वजह से भारतीय टीम को श्रीलंका जैसी हल्की टीम से हार मिली। हम आपको वो पांच गलती बताएँगे जिसकी वजह से भारतीय टीम का एशिया कप फाइनल खेलने का सपना लगभग चकनाचूर हो गया है.

भारतीय टीम की पांच गलतियां जिसकी वजह से श्रीलंका के खिलाफ हार मिली।

  1. ओपनर केएल राहुल का लगातार खराब प्रदर्शन जारी।
  2. ऋषभ पंत के लगातार फ्लॉप होने के बाद भी दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर रखना।
  3. भारतीय टीम में फिनिशर की कमी.
  4. अनुभवी गेंदबाजों की कमी.
  5. भुवनेश्वर से लगातार दूसरे मैच में 19वां ओवर करवाया गया, वो खूब पीटे गए।

भारतीय टीम की हार के बाद लोगों का मानना है कि सालभर दूसरी टीम खेलती है और जब बड़े टूर्नामेंट आते हैं तो दूसरी टीम खेलती है, केएल राहुल अभी चोट से उबरकर आये हैं, उनसे रन नहीं बन रहे हैं, विराट कोहली रन तो बना रहे हैं लेकिन स्ट्राइक रेट बहुत ही घटिया है, पंत के लगातार फ्लॉप होने के बाद भी दिनेश कार्तिक को मौक़ा न देना, यह किसी के गले नहीं उत्तर रहा है. दीपक हुड्डा को रवींद्र जडेजा की जगह पर रिप्लेस किया गया था लेकिन वो कोई कमाल नहीं कर पाए, कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई। लोगों का कहना है कि दीपक हुड्डा की जगह पर अक्षर पटेल बढ़िया विकल्प हो सकते थे, भुवनेश्वर कुमार अनुभवी तेज गेंदबाज हैं लेकिन अंत के ओवरों में उनकी भी पिटाई हो रही है. आपको बता दें कि अब एशिया कप के फाइनल में भारत तभी पहुँच सकता है जब अफगानिस्तान और श्रीलंका पाकिस्तान को हरा दे और भारत अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दे, इस हिसाब से रनरेट के आधार पर भारत की फाइनल में पहुँचने की सम्भावनाये हैं.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: