छात्रा के सवाल पर महिला IAS का बेतुका जवाब, सैनिटरी पैड दिया तो कं'डोम भी मांगोगे

bihar-ias-harjot-kaur-bamrah-video-viral

एक कार्यक्रम में एक छात्रा ने अधिकारी से पूछा सरकार सबकुछ देती है तो सैनेटरी पैड क्यों नहीं दे सकती, इस सवाल का बेतुका जवाब देते हुए महिला आईएएस अधिकारी ने कहा, आज सैनेटरी पैड देंगे, कल को निरोध (कंडोम) भी मांगोगे, इस पूरे मामलें का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बेतुका जवाब देने वाली हरजोत कौर बम्हरा 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और इस समय बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख भी हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि एक छात्रा पूछती है कि 'जब सरकार हमें स्कूल यूनिफॉर्म, स्कॉलरशिप और बहुत सी चीजें मुहैया करा रही है, तो वह 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड क्यों नहीं दे सकती? इस सवाल का जवाब देते हुए महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने कहा, क्यों सरकार आपको सब कुछ मुफ्त प्रदान करे? कल आप कहेंगे कि सरकार जींस उपलब्ध करा सकती है और उसके बाद कुछ सुंदर जूते क्यों नहीं? और अंत में, परिवार नियोजन के समय, आप सरकार से अपेक्षा करेंगे कि वह निरोध ( कंडोम ) भी प्रदान करे.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: