जुमलाजीवी, अराजकतावादी और तानाशाही समेत लगभग 55 शब्द असंसदीय घोषित, देखिये पूरी सूची

parliament-declared-55-words-unparliamentary

सोमवार से शुरू होने वाले संसद के नए सत्र से पहले कुछ शब्दों को असंसदीय घोषित कर दिया गया है, जुमलाजीवी, अराजकतावादी और तानाशाही समेत लगभग 55 शब्द असंसदीय घोषित किये गए हैं, लोकसभा सचिवालय ने दोनों सदनों के लिए असंसदीय शब्दों को सूचीबद्ध करने वाली एक नई पुस्तिका जारी की है। सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले आने वाली इस पुस्तिका में 'अराजकतावादी', 'शकुनि', 'तानाशाही', 'तानाशाह', 'जयचंद', 'विनाश पुरुष', जैसे शब्दों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. हालाँकि टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने चुनौती देते हुए कहा कि वह असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे।

संसद द्वारा घोषित किये गए असंसदीय शब्दों की सूची।

जुमलाजीवी, कोरोना स्प्रेडर, जयचंद, भ्रष्ट, शर्म, दुर्व्यवहार, विश्वासघात, ड्रामा, पाखंड, अक्षम, शकुनि, जयचंद, लॉलीपॉप, चांडाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिट्ठू, कमीना, काला सत्र, दलाल, खून की खेती, दोहरा चरित्र, निकम्मा, नौटंकी, ढिंढोरा पीटना, बहरी सरकार, चिलम लेना, छोकरा, कोयला चोर, गोरू चोर, चरस पीते हैं, सांड, खालिस्तानी के साथ विनाश पुरुष, तानाशाही, तानाशाह, अराजकतावादी, गद्दार, अपमान, गिरगिट, गूंस, घड़ियाली आंसू, असत्य, अहंकार, काला दिन, काला बाजारी, खरीद फरोख्त, दंगा, दलाल, दादागीरी, बेचारा, संवेदनहीन, सेक्सअल हरेसमेंट जैसे शब्द असंसदीय " घोषित कर दिए गए हैं, संसद में इनका प्रयोग "असंसदीय" माना जायेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: