लाहौर में सुरक्षा गार्डों ने बंधक बनाकर चीनी महिला के साथ की लूट, पाकिस्तान पर भड़का चीन

pakistan-security-guard-looted-china-women

कराची में आत्मघाती विस्फोट में तीन चीनी नागरिकों की मौत के बाद अब लाहौर में एक चीनी महिला के साथ हुई लूट के बाद चीन पाकिस्तान पर भड़क गया है, कराची हमले के बाद  पाकिस्तान सरकार ने अपने सहयोगी बीजिंग को अपने नागरिकों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा का आश्वासन दिया थी लेकिन लाहौर में चीनी महिला के साथ हुई लूट से पाकिस्तान के दावे हवाहवाई साबित हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर में एक चीनी महिला को उसके ही सुरक्षा गार्डों ने लूट लिया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, दो निजी सुरक्षा गार्डों ने चीनी महिला से 2,00,000 पाकिस्तानी रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल लूट ली। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान उस्मा और जवाद के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार, शिकायत के कुछ घंटों के भीतर आरोपियों का पता लगा लिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लाहौर में चीनी महिला से लूट के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को सख्त निर्देश दिया है कि अगर हमारे नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ तो हम सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: