2 महीनें से जेल की हवा खा रहे सत्येंद्र जैन बनें रहेंगे मंत्री, दिल्ली हाईकोर्ट ने ख़ारिज की याचिका

delhi-minister-satyender-jain-news-in-hindi

घोटाले के आरोप में लगभग 2 महीनें से जेल की हवा खा रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अभी मंत्रिपद पर बने रहेंगे। सत्येंद्र जैन को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को पद से हटाने की माँग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया और आखिरी फैसला सीएम केजरीवाल पर छोड़ दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, CM को यह निर्देश नहीं दे सकते कि सत्येंद्र जैन को पद से हटा दें। यह CM को देखना है कि क्या अपराधिक बैकग्राउंड के किसी व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने की इजाजत दी जा सकती है?

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 30 मई को गिरफ्तार किया था, तब से जैन जेल में बंद हैं.  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आप मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। 

प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने 7 जून सत्येंद्र जैन और उनके करीबी के घर छापेमारी की, इस छापेमारी में जैन के और उनके करीबी के घर से करोड़ों रूपये कैश और लगभग दो किलो सोने के सिक्के जब्त किये थे. इसके बाद सत्येंद्र जैन के दो और सहयोगियों अंकुश जैन और वैभव जैन की गिरफ़्तारी हुई.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: