भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहा है अत्याचार, चिंतन शिविर में बोलीं सोनिया गांधी

sonia-gandhi-speak-in-chintan-civir

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस ने 'नवचिंतन शिविर' का आयोजन किया है, इस चिंतन शिविर में अपने सम्बोधन के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भारत में अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना, महात्मा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन किया जा रहा है. सोनिया गांधी ने कहा, ऐसा माहौल पैदा किया गया है कि लोग लगातार डर और असुरक्षा के भाव में रहें। अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यक हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे देश के समान नागरिक हैं.

'नवचिंतन शिविर' में बोलते हुए सोनिया गाँधी ने कहा, “संगठन में बदलाव समय की जरूरत है, हमें अपने काम करने के तरीके को बदलने की जरूरत है। हमें संगठन को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर रखना होगा, पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है और अब हमें कर्ज चुकाने का समय है,

उन्होंने कहा, “यह हमारे आगे के कई कार्यों पर विचार-विमर्श करने का भी अवसर है। यह राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में 'चिंतन' और हमारे पार्टी संगठन के बारे में सार्थक 'आत्मचिंतन' दोनों है।"

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

States

Post A Comment:

0 comments: