IND vs SA T-20 सीरीज: भारतीय टीम का हुआ ऐलान, IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वालों का हुआ चयन

indian-cricket-team-squd-against-south-africa

दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली को आराम दिया गया है, केएल राहुल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है, आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. आईपीएल में लगातार तेजगति से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक, डेथ ओवरों में कसी हुई बॉलिंग करने वाले अर्शदीप सिंह, डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ हिटिंग करने वाले दिनेश कार्तिक और लेग स्पिनर रवि विश्नोई सहित कई खिलाडियों को मौक़ा मिला है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है.

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 जून को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा, दूसरा मैच 12 जून को एम चिन्नस्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। तीसरा मैच 14 जून को विदर्भ क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा। चौथा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा, सीरीज का पांचवा और आखिरी टी-20 मैच फिरोजशाह कोटला दिल्ली में खेला जाएगा।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: