27 महीनों बाद जेल से बाहर आये आजम खान, बोले- मेरी तबाही में मेरे अपनों का हाथ है

azam-khan-news-in-hindi

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज लगभग 27 महीनों बाद सीतापुर जेल से बाहर आ गए, सुप्रीम कोर्ट ने कल आजम खान खान की जमानत मंजूर की थी, जेल के बाहर आजम खान को रिसीव करने शिवपाल यादव पहुंचे थे, वहीँ अखिलेश यादव ने ट्वीट करके ख़ुशी व्यक्त की. जेल से आने के बाद घर पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर आजम खान ने कहा, मेरी तबाही में मेरे अपनों का हाथ है. उन्होंने यहां तक कहा कि दरख्तों की जड़ों में अपनों ने ही जहर डाला है। इसके अलावा आजम खान ने बताया कि जेल में उनके साथ बहुत अत्याचार हुआ.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है. रेगुलर बेल के लिए उन्हें 14 दिन का समय दिया गया है. 14 दिन के भीतर उन्हें निचली अदालत से रेगुलर बेल लेनी होगी. अगर निचली अदालत से उन्हें बेल नहीं मिलती है तो फिर जेल जाना पड़ सकता है. आजम खान के खिलाफ रामपुर जिले में अलग-अलग थानों में 88 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन 2020 के एक अन्य मामले में आजम खान का नाम शामिल किया गया.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: