पाकिस्तान में फिदायीन हमला, शरीर में बम बांध महिला ने खुद को उड़ाया, 4 चीनी नागरिकों की मौत

suicide-attack-in-pakistan-karachi

पाकिस्तान के कराची में आज एक फिदायीन हमला हो गया, जिसमें 4 चीनी नागरिकों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि कराची में एक वैन के पास एक महिला फिदायीन ने अपने शरीर में बम बांधकर खुद को उड़ा लिया। वैन में चार चीनी नागरिक सवार थे, चारों की मौके पर ही मौत हो गई. इस फिदायीन हमलें की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है. यह हमला कराची विश्वविद्यालय के पास हुआ. शैरी बलूच नाम की एक महिला ने हमलें को अंजाम दिया। 

फिदायीन हमलें के बाद घटनास्थल पर सुरक्षा अधिकारी पहुंचे। बचाव और राहत कार्य शुरू हुआ. वहां की पुलिस का मानना है कि वैन में 7-8 लोग सवार थे, हालाँकि अभी 4 चीनी नागरिकों के ही मौत की पुष्टि हुई है. पहले माना जा रहा था यह धमाका गैस सिलेंडर फटने का कारण हुआ, लेकिन जब CCTV वीडियो सामने आया तो महिला फिदायीन को हमला करते देख सबके होश उड़ गए.

पाकिस्तान में काम करने वाले चीनी नागरिकों को पहले भी पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने निशाना बनाया है। वर्ष 2021 में, भी पाकिस्तान में ऐसा ही हमला हुआ था, जिसमें दो चीनी बच्चों की मौत हो गई थी.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: