रूस-यूक्रेन युद्ध में अबतक कितने यूक्रेनी सैनिक मारे गए! राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी जानकारी

russia-ukraine-war-news-in-hindi

रूस और यूक्रेन के बीच अभी युद्ध जारी है, इस युद्ध में यूक्रेन के कितने सैनिक मारे गए, कितने घायल हुए सबकी विस्तार से जानकारी दी है यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने, जेलेंस्की ने बताया कि 'रूस के साथ युद्ध में अब तक 3,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए, जबकि कम से कम 10,000 घायल हो गए, उन्होंने कहा कि यह कहते हुए कि "यह कहना मुश्किल है कि कितने जीवित रहेंगे।"उन्होंने कहा, रुसी सेना की वापसी के बाद यूक्रेनी राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्र में 900 से अधिक नागरिकों के शव पाए गए हैं - उनमें से ज्यादातर को गोली मार दी गई थी.

फ़िलहाल यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है, मारियुपोल के दक्षिणी बंदरगाह शहर में भी लड़ाई जारी रही, गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव के अनुसार, उत्तरपूर्वी शहर खार्किव में, एक रिहायशी इलाके में की गई गोलाबारी में 7 महीने के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए। यूक्रेन का दावा है कि रुसी सेना अब नागरिकों को अपना निशाना बना रही है, हालाँकि रूस ने यूक्रेन के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: