इमरान खान को सताया गिरफ़्तारी का डर, वोटिंग से पहले रखी 3 शर्त

pakistan-pm-imran-khan-news-in-hindi

पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज अहम दिन हैं. क्योंकि नेशनल असेंबली में वोटिंग होनी है. लिहाजा इमरान खान सरकार रहेगी या नहीं, ये तो वोटिंग के बाद ही तय होगा. बता देें कि इमरान को सत्ता बचाने के लिए 172 का जादुई आंकड़ा छूना होगा. वहीं विपक्षी दल ने भी कमर कस ली है. हालाँकि ऐसा लग नहीं रहा है कि इमरान खान की पार्टी बहुमत के करीब पहुँच पाएगी। इसका एहसास इमरान को भी हो गया है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, इमरान खान ने नेशनल असेम्ब्ली में वोटिंग से पहले तीन शर्त रख दी है, इमरान खान ने कहा, कहा-'मुझे गिरफ्तार न किया जाए, मेरे मंत्रियों को भी गिरफ्तार नहीं किया जाए, मैं संसद में वोटिंग के लिए हूं तैयार, शाहबाज शरीफ की जगह और कोई PM बने, NAB के तहत केस दर्ज न हो.

इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से स्पीकर असद कैसर ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकता।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: