भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन करेंगे बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन

british-pm-inaaugrated-bulldozer-plant-in-vadodara

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। गुजरात में उनका स्वागत किया गया। किसी ब्रिटिश पीएम का गुजरात का यह पहला दौरा है। शुक्रवार सुबह बोरिस जॉनसन राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे और बाद में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री 22 अप्रैल को पीएम मोदी से मिलने नई दिल्ली जाएंगे. यहां दोनों नेता यूके और भारत की रणनीतिक, रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे। इसका उद्देश्य भारत-प्रशांत में घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देना और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है। ब्रिटिश प्रधान मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे दोनों पक्ष हैदराबाद हाउस में प्रेस बयान जारी करेंगे.

जॉनसन 21 अप्रैल को अहमदाबाद में सीधे निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। दरअसल, ब्रिटेन में लगभग आधे भारतीय गुजरात से हैं। पहली बार कोई ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा कर रहा है। जॉनसन ने हाल ही में यूक्रेन के दौरान किया था। प्रधान मंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच शांति की स्थापना के लिए कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

जॉनसन गुजरात के वडोदरा स्थित हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करेंगे. ये यूनिट ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का है, जो बुलडोजर समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाती है. वहीं, ये जेसीबी का भारत में छठा प्लांट होगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

States

Post A Comment:

0 comments: