कुंडा से लगातार सातवीं बार चुनाव जीते राजा भैया, बसपा से बड़ी पार्टी बनी राजा भैया की जनसत्ता

raja-bhaiya-won-the-election-for-the-seventh-time-from-kunda

उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी  के गुलशन यादव को हरा दिया। बाहुबली नेता कहे जाने वाले राजा भैया की ये लगातार सातवीं चुनावी जीत है. 1993 में पहली बार चुनाव जीतकर वह उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचे थे। 

राजा भैया इससे पहले कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक रहे। वह सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे थे। राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है. हालाँकि इस बार राजा भैया अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के टिकट पर चुनावी मैदान में थे, राजा भैया ने न सिर्फ रिकॉर्ड सातवीं बार जीत दर्ज की बल्कि उनकी पार्टी जनसत्ता मायावती की बसपा से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही.

यूपी चुनाव में बसपा सिर्फ एक सीट जीत सकी वहीँ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता ने दो सीटों पर जीत हासिल की, एक कुंडा से स्वयं राजा भैया, जीते दूसरी सीट बाबागंज से विनोद सरोज जीते। राजा भैया के खिलाफ चुनाव प्रचार करने अखिलेश यादव भी कुंडा पहुंचे थे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

राजा भैया को कुल 99612 वोट मिले वहीँ, सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को 69297 वोट मिले, तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी सिन्धुजा मिश्रा रहीं, उन्हें सिर्फ 16455 वोट मिले।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: