पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव

Rahul Singh Author:


चुनाव आयोग ने गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों में होने वाले विधानसभा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। 

चुनाव आयोग ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर कहा, पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। पांचों राज्यों में 18.34 करोड़ वोटर हैं। इसमें 8.55 करोड़ महिला वोटर हैं। पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 2 लाख 15 हजार 368 पोलिंग स्टेशन बनाए गये हैं। कोरोना नियमों के साथ होगा चुनाव। 

वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड पीडितों के लिए डोर स्टैप वोटिंग कि व्यवस्था की गई है। सिविल सर्विस के अधिकारी सेंट्रल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात रहेंगे। जरूरी हुआ तो स्पेशल ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे। 

यूपी में 29% मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे। दो लाख 15 हज़ार 368 पोलिंग बूथ बनाए गए। 1620 पोलिंग स्टेशन पर सिर्फ महिला कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। सभी पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी। 

यूपी में मतदाताओं की नई सूची जारी कर दी गई है, इसके आधार पर इस बार सूची में कुल 52,80,882 मतदाताओं के नए नाम जोड़े गए. नए मतदाताओं में 23,92,258 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 28,86,988 हैं. वहीं 1,636 मतदाताओं ने खुद को थर्ड जेंडर के रूप में पंजीकृत कराया है. इन आंकड़ों के हिसाब से नए नामों में इस बार महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबलें कहीं ज्यादा. वहीं निर्वाचन अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि फिलहाल राज्य में कुल 1,74,351 मतदान केंद्र हैं...!!

UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा-


प्रथम चरण-10 फरवरी

द्वितीय चरण-14 फरवरी

तृतीय चरण-20 फरवरी

चतुर्थ चरण-23 फरवरी

पांचवा चरण-27 फरवरी

छठा चरण-3 मार्च 

सातवां चरण-7 मार्च

10 मार्च को होगी मतगणना !!!


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: