29 साल के स्टार क्रिकेटर क्विण्टन डिकॉक ने अचानक लिया क्रिकेट से सन्यास, खेल जगत में मचा हड़कंप

Rahul Singh Author:

दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर क्विण्टन डिकॉक ने क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है, डिकॉक अभी सिर्फ 29 साल के हैं, डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की सेंचुरियन में भारत से 113 रन की हार के बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. 

बता दें कि डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान भी रहे हैं. हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने जल्द ही कप्तानी छोड़ दी थी. 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, "विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपने बढ़ते परिवार के साथ अधिक समय बिताने के अपने इरादे का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है."डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 54 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 3300 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में डिकॉक के बल्ले से कुल छह शतक और 22 अर्धशतक निकले।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: