भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने धराशाई हुआ न्यूजीलैंड, 62 रन पर ऑल आउट

Rahul Singh Author:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन, न्यूजीलैंड की टीम मात्र 62 रनों पर आल ऑउट हो गई, भारत की ओर से रविचंद्रन आश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, मोहम्मद सिराज ने, अक्षर पटेल ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट अपने नाम किया। भारत पहली पारी में 325 रनों पर आल ऑउट हुआ था, भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारी खेलते हुए 150 रन बनाये थे, न्यूजीलैंड के 62 रनों पर आल ऑउट होने के बाद भारत को  263 रनों की बढ़त हासिल हुई है.

न्यूजीलैंड भले ही अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया लेकिन यह मैच एजाज पटेल के दुर्लभ कारनामे के लिए याद किया जाएगा जहां उन्होंने सभी 10 भारतीय विकेट लिए थे। एजाज पटेल के 10 विकेट के अलावा पाँचों सत्रों में न्यूजीलैंड के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। 

आपको बता दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया था, यह मैच ड्रा हो गया था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारत बेहद ही मजबूत स्थिति में है.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: