नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मांगी माफ़ी, NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर किये थे विवादित टिप्पणी

महाराष्‍ट्र के अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एन सी बी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे और उनके परिवार के खिलाफ की गई टिप्‍पणी के लिए बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय के समक्ष बिना शर्त माफी मांग ली है। मलिक ने कहा कि उनकी असम्‍मान या नीचा दिखाने की कोई मंशा नहीं थी।

समीर वानखेडे के पिता ध्‍यानदेव वानखेडे द्वारा एस जे कठावाला और मिलिंद जाधव की खंडपीठ के समक्ष याचिका प्रस्‍तुत की गई थी। तीन पृष्‍ठ के हलफनामे में मलिक ने कहा है कि यह वक्‍तव्‍य एक साक्षात्‍कार के दौरान कहे गए थे। अदालत ने हलफनामे और माफी को स्‍वीकार करते हुए खंडपीठ ने कहा कि मलिक का एक मंत्री होने के नाते किसी जन-अधिकारी के खिलाफ बोलने से पहले उचित मंच का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: