दुबई से लौट रहे हार्दिक पांड्या की कस्टम विभाग ने जब्त की दो घड़ियाँ, कीमत है 5 करोड़ रूपये

Rahul Singh Author:

टी-20 वर्ल्ड कप खेलकर दुबई से भारत लौटने के बाद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की दो घड़ियाँ जब्त कर ली, मुंबई कस्टम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़, रविवार को हार्दिक पांड्या की दो घड़ियाँ जब्त की गई, जिसकी कीमत तकरीबन पांच करोड़ रूपये है, जब्त करने का कारण यह है कि हार्दिक पांड्या घड़ियों की बिल रशीद नहीं दिखा पाए.

उल्लेखनीय है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा, भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई भी नहीं कर पाया, टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली।

हार्दिक पांड्या तो वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप रहे, पूरे टूर्नामेंट में वह केवल सिर्फ  69 रन बना सके थे, शायद इसीलिए पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया है जो 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होगी। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: