जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ 11 नेताओं ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Rahul Singh Author:

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है, एक साथ 11 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, पूर्व विधायक से लेकर पूर्व मंत्री तक ने इस्तीफा दिया है, इस्तीफा देने वाले नेताओं में जीएम सरूरी, विकार रसूल वानी, जुगल किशोर शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, नरेश गुप्ता, गुलाम नबी मोंगा, सुभाष गुप्ता, अमीन भट और अनवर भट समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हैं. इन नेताओं ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और इस्तीफे की एक प्रति राहुल गांधी को भी भेज दी है.

सूत्रों के मुताबिक़, इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता इसलिए नाखुश नाखुश हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को उनके और उनके बेटे के क्रमशः लोकसभा चुनाव और जिला विकास परिषद चुनाव हारने के बावजूद पद पर रहने अनुमति दी गई है आलाकमान द्वारा। 

नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि मीर के कार्यकाल के दौरान सैकड़ों नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इसके बावजूद ये अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बने हैं. पूर्व मंत्री रसूल वानी ने  कहा कि "हम 7 साल से नेतृत्व में बदलाव की मांग कर रहे हैं। लेकिन आलकमान हमारी बात नहीं सुन रहा है.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: