बंगाल विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर चुकी हैं, इसी बीच टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का भड़काऊ बयान सामने आया है, हमीदुल रहमान ने बंगाल के वोटरों को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर टीएमसी को वोट नहीं दिया तो चुनाव बाद हम देख लेंगे, अंजाम बहुत बुरा होगा।
एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ममता के विधायक हमीदुल रहमान ने खुली धमकी देते हुए कहा कि बंगाल में हर घर ममता बनर्जी के विकास के एजेंडे में शामिल है और जो लोग दीदी के साथ विश्वासघात करते हैं, हम उनसे चुनाव बाद मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस-लेफ्ट को वोट मत देना।
उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदुल रहमान चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को सीधे धमकाते हुए सुनायी दे रहे है @AITCofficial @BJP4India pic.twitter.com/aQSlLKvLwG
— mishikasingh (@mishika_singh) March 4, 2021
हमीदुल रहमान ने कहा कि इस महागठबंधन (कांग्रेस, लेफ्ट) को वोट देना, भाजपा को रास्ता देने के समान है। अपना वोट खराब मत करना। हर घर ने दीदी (ममता बनर्जी) के विकास के विज़न को महसूस किया है। जिसका नमक खाते हैं उसके साथ नमक हरामी नहीं करते।