पाकिस्तान पर फिर से कोरोना का कहर टूटा है, कोरोना की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग( PSL) सीजन-6 तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. ये फैसला गुरुवार को आयोजन समिति और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया.
बता दें कि गुरुवार को लीग में तीन और खिलाड़ियों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके साथ ही लीग में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर सात हो गई थी, जिसमें 6 खिलाड़ी हैं. पीएसएल का ये सीजन 20 फरवरी से शुरू हुआ था. पीसीबी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के जो तीन नए मामले सामने आए हैं. वो दो अलग-अलग टीमों से जुड़े हैं. कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद बुधवार को उनका टेस्ट किया गया था।
Nazar lag gi kisi ki humri PSL ko 😢
— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) March 4, 2021
पीएसएसल खेल रहे टॉम बैंटन, फवाद अहमद समेत कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसकी वजह से टूर्ना मेन्ट स्थगित कर दिया गया है, PSL स्थगित होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने ट्वीट कर कहा कि नजर लग गई किसी की हमारी PSL को.