दिल्ली में सीएम अरविन्द केजरीवाल का जलवा बरक़रार है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजे आज घोषित किये गएँ, पांच सीटों में से 4 सीट पर ‘आम आदमी पार्टी’ को जीत मिली है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने बम्पर बढ़त बनाई है, माना जा रहा है कि ये सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी, वहीँ भाजपा का खाता नहीं खुल सका.
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में सत्ताधारी ‘आम आदमी पार्टी’ ने 5 में से 4 सीटें जीतकर फिर अपनी धमक साबित कर दी है, त्रिलोकपुरी, रोहिणी सी, कल्याणपुरी और शालीमार बाग सीट AAP के खाते में गयीं हैं. चौहान बांगड़ सीट कांग्रेस ने जीती और BJP एक भी सीट नहीं जीत पाई.
एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई.
बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता @ArvindKejriwal जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी
— Manish Sisodia (@msisodia) March 3, 2021
एमसीडी उपचुनाव में आप की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व् आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई…बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता केजरीवाल जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी।