फरीदाबाद, 23 मार्च: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र के वसूली कांड पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा – महाराष्ट्र में 100 करोड़ मासिक उगाही का कांड बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के नही हो सकता और यदि मुख्यमंत्री को जानकारी नही है कि उसके मंत्री व अधिकारी क्या गुल खिला रहे हैं तो उनको एक पल भी मुख्यमंत्री के पद पर रहने का अधिकार नही है । उद्धव ठाकरे को अविलम्भ इस्तीफा देना चाहिए।
महाराष्ट्र में 100 करोड़ मासिक उगाही का कांड बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के नही हो सकता और यदि मुख्यमंत्री को जानकारी नही है कि उसके मंत्री व अधिकारी क्या गुल खिला रहे हैं तो उनको एक पल भी मुख्यमंत्री के पद पर रहने का अधिकार नही है । उद्धव ठाकरे को अविलम्भ इस्तीफा देना चाहिए ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 23, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के मूल निवासी और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह भड़ाना ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने एक पत्र लिखा जिसमें दावा किया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अस्सिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर API सचिन वाजे के जरिये हर महीनें 100 करोड़ वसूलने के आदेश दिए थे.
फिलहाल सचिन वाजे NIA की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है. मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने में भी उसका हाथ मिला है.