आगरा के ताजमहल में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक ताजमहल को बंद कर पर्यटकों को बाहर निकाला गया, पूरे परिसर को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है, ताजमहल में बम होने की खबर के बाद अफरातफरी मच गई है, ताजमहल के दोनों दरवाजों को लॉक कर दिया गया है, मौके पर बीडीएस, पुलिस और सीआईएसएफ टीम तैनात हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, किसी अज्ञात ने यूपी पुलिस को डॉयल 112 पर फोन करके ताजमहल में बम होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने एहतियातन ताजमहल से पर्यटकों को बाहर निकालकर पूरे परिसर को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, हालाँकि ये फोन कॉल झूठी भी हो सकती है और सच भी हो सकती है, इसको लेकर पुलिस का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
#BreakingNews: ताजमहल में बम की खबर, पर्यटक बाहर निकाले गए@ShobhnaYadavahttps://t.co/ftwApTaMqX pic.twitter.com/wvLhjUORvO
— ABP News (@ABPNews) March 4, 2021