पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर रही है. तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जताया है. विरोध जताते हुए शशि थरूर ने रस्सी से ऑटो खींचा।
शशि थरूर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रस्सी से ऑटो खींचते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने केरल सचिवालय के सामने ऑटो खींचकर विरोध प्रदर्शन किया।
Symbolically pulled an auto-rickshaw in Thiruvananthapuram to protest extortionate fuel taxes & the failure of both Central & State governments to reduce their share of the loot. Over a hundred autos joined the protest under the auspices of @INTUCnational pic.twitter.com/e0D0M29Ffj
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 26, 2021
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों और केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी को देखते हुए हमने ऑटो रिक्शा खींचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 100 से ज्यादा ऑटो शामिल रहे। वहीं उन्होंने एक और ट्वीच में कहा, ” एक तरफ अमेरिका के लोग पेट्रोल पर 20 फीसदी टैक्स दे रहे हैं तो वही हम 260 फीसदी टैक्स दे रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर सरकार ने सड़क पर ला दिया।